ADVERTISEMENT
कानपुर के विधनु इलाके में तीन लुटेरों ने अंशिका पेट्रोल पंप पर सरेआम लूट की घटना को अंजाम दिया है.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बता दें कि तीन लुटेरे बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे.
इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मी मशीन से पेट्रोल देने में बिजी था.
तभी दो लुटेरे तमंचा दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मी से पैसे वाला बैग छीन कर भाग गए.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इन लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि तीन लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर लूट की है. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है.
उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करके लुटेरों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT