उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यकर्त्ता की और से दारोगा की दी गई धमकी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, मंगलवार, 23 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ था. इसको लेकर एसपी कार्यकर्त्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और इसी दौरान एसपी पार्षद अर्पित यादव ने बर्रा थाने के दारोगा पवन मिश्रा को धमकी दे डाली.
ADVERTISEMENT
एसपी पार्षद ने दारोगा पवन मिश्रा से कहा,
तुम झंडा नोचोगे हम बिल्ला नोचेंगे, ये याद रख लेना. मेरे बारे में पता कर लेना, बता दे रहा हूं.
अर्पित यादव, एसपी पार्षद
एसपी पार्षद की धमकी के बाद कुछ पुलिसकर्मियों और मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन को लेकर एसपी नेता अर्पित यादव ने बैनर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था.
वहीं, इस मामले का वीडियो कुछ लोगों ने ट्विटर पर पोस्ट कर कानपुर पुलिस को टैग किया, जिसके बाद पुलिस ने बताया, “मामला संज्ञान में है और कार्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT