कानपुर: अस्पताल में भर्ती लड़की ने कहा- चार लड़कों ने घर में घुसकर काट दी मेरी नाक

रंजय सिंह

• 11:41 AM • 01 Jul 2022

कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में एडमिट घायल लड़की की हालत अभी ठीक नहीं है. पूरा परिवार इस घटना है स्तब्ध है. पिता ने कहा कि…

UPTAK
follow google news

कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में एडमिट घायल लड़की की हालत अभी ठीक नहीं है. पूरा परिवार इस घटना है स्तब्ध है. पिता ने कहा कि जो भी हुआ वो काफी बुरा हुआ. पीड़िता ने बताया कि उसके घर में 4 युवक जबरदस्ती घुस गए. वो खींचकर ले जाना चाहते थे. विरोध करने पर नाक काट दी. लहूलुहान हालत में लड़की को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

कानपुर देहात के रूरा इलाके की लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवती की नाम कटने के बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जब वो अस्पताल पहुंची तो काफी खून बह चुका था. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. शुक्रवार को उसे होश आने के बाद उसने बताया कि उसके घर में गोलू यादव समेत 4 युवक आए और उसे ले जाने के लिए खींचने और दबंगई दिखाने लगे. जब लड़की ने विरोध किया तो गोलू यादव ने धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी.

पीड़िता के पिता ने बताया कि मामले की सूचना जब पुलिस को दी गई तब पुलिस ने कहा कि पहले लड़की का इलाज कराइए. हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार भी कर लिया है.

कानपुर: लग्जरी कार में सवार नाबालिग ने की सरेआम फायरिंग, वीडियो वायरल

    follow whatsapp