उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गोल्डन बाबा मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद ने एक बड़ा ऐलान किया है. हमेशा कई किलो सोने चांदी के जेवर पहनने वाले कानपुर के गोल्डन बाबा मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद ने ऐलान किया है कि जब तक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पीएम नहीं बन जाते तब तक वह अपने साढ़े पांच किलो चांदी के जूते नहीं पहनूंगा, नंगे पैर रहूंगा.
गोल्डन बाबा ने कहा कि उन्होंने जूते त्याग करके अलग रख दिए हैं.
ADVERTISEMENT
गोल्डन बाबा कानपुर के इलाके में रहते हैं. वह अपने सोने के जेवर पहनने के कारण गोल्डन बाबा कहे जाते हैं. उनके पूरे शरीर में सोने का भंडार जमा रहता है. गले में सोने का हर कवच कानों में कुंडल कर्ण फूल सोने की करधनी कंगन कड़े 20 उंगलियों में अंगूठी बालों में सोने का मुकुट के साथ-साथ रिवाल्वर तक वह सोने की मूठ वाली लगते थे. इसके साथ वह चांदी के जूते पहनते हैं. गोल्डन बाबा गूगल पर गूगल गोल्डन बाबा कहे जाते हैं .
गोल्डन बाबा हमेशा अपने हाथों में लड्डू गोपाल की सोने की मूर्ति रखते हैं, मूर्ति को साथ लेकर ही चलते हैं. उनका कहना है कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने में सीएम योगी ही कारगर हो सकते हैं, इसलिए उनको पीएम बनना चाहिए.
ADVERTISEMENT