Kanpur News: कानपुर के रानी घाट में कुछ बच्चे गंगा की रेती पर खेलने के लिए आए. मगर जैसे ही बच्चे वहां पहुंचे, वह सभी डर गए. उन्होंने अपने परिजनों और लोगों की इसकी सूचना दी. लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन उन्होंने जो देखा, उससे वह भी दहशत में आ गए. दरअसल गंगा की रेती पर एक विशाल मगरमच्छ आराम फरमा रहा था. मगर करीब 7 से 9 फीट लंबा था.
ADVERTISEMENT
मगरमच्छ की दहशत का आलम ये था कि किसी की भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं पड़ रही थी. लोग करीब 100 मिनट दूर से ही उसे देख रहे थे. कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ मगरमच्छ को देखने के लिए वहां आ गई. मामले की सूचना लोगों ने वन विभाग और पुलिस को दी.
जानिए क्या हुआ
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के रानी घाट से सामने आया है. यहां एक विशाल मगरमच्छ गंगा की रेती में आराम फरमा रहा था. रोजाना की तरह जब बच्चे वहां खेलने के लिए पहुंचे, तो वह मगर को देखकर डर गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस भी मगरमच्छ के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी. वह वन विभाग की टीम का इंतजार करने लगी. मगर वन विभाग की टीम के आने से पहले ही मगरमच्छ गंगा में चला गया और गायब हो गया.
लोगों में डर
गंगा में मगरमच्छ होने की खबर से लोग दहशत में हैं. दरअसल रानी घाट पर हर दिन सैकड़ों लोग गंगा में नहाने आते हैं. ऐसे में गंगा में मगरमच्छ होने से लोगों में डर है. लोगों में डर है कि यहां किसी दिन भी कोई भी घटना हो सकती है. लोगों ने वन विभाग से अपील की है कि वह सुरक्षा के उपाय करें. लोगों का कहना है कि वन विभाग द्वारा मगरमच्छ को पकड़ना चाहिए. लोग इस बात से भी हैरान है कि गंगा में इतना विशालकाय मगरमच्छ आया कहां से.
ADVERTISEMENT