UP 69000 Teacher Recruitment : 69000 शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने सरकार को दोबारा मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला गरमा गया है. सरकार से ज्यादा शिक्षक परेशान हैं. उनकी नौकरी को लेकर संकट है. शिक्षकों को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी नौकरी बचेगी या जाएगी? इस बीच 69 हजार भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी लखनऊ के निशातगंज स्थित SCERT कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना देने पहुंच गए हैं.
ADVERTISEMENT
मोबाइल लाइट की रोशनी में लखनऊ में बड़ा प्रोटेस्ट
लखनऊ में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में रात होने के बावजूद शिक्षा निदेशालय के बाहर सारे अभ्यार्थी जमे हुए हैं.अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर सरकार से माँग कर रहे हैं कि इन्हें न्याय मिले क्योंकि डर है कि ये भर्ती प्रक्रिया फिर से कहीं आधार में न लटक जाए. अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार लिखित रूप से शेड्यूल जारी करें कि कब काउंसलिंग और ज्वाइनिंग होगी. तभी हम यहां से जाएंगे.
वहीं प्रदर्शन करने वालें अभ्यर्थियों के लेकर सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, '69000 शिक्षक भर्ती में ईमानदारी से नियुक्ति के लिए 3 घंटे में कम्प्यूटर पूरी सूची तैयार कर सकता है, उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए 3 महीने का जो समय माँग रही है, वो संदिग्ध है. इससे अभ्यर्थियों में घपले-घोटालेवाली भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ ये संदेह पैदा हो रहा है कि किसी के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले को ले जाकर, कहीं आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार इसे अपने बचे हुए कार्यकाल के लिए टालना तो नहीं चाहती है.'
इस मांग पर अड़े युवा
बता दें कि प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार लिखित रूप से हमारा शिड्यूल जारी करे कि किस तारीख को काउंसलिंग होगी और किस तारीख को नियुक्ति होगी. साथ ही किस डेट को ज्वाइनिंग होगी, तभी हम लोग यहां से जाएंगे.
ADVERTISEMENT