Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के संरक्षण’ के लिए सूबे के 75 जिलों से विशिष्ट एवं प्रतिभाशाली कल्चरल गीत-संगीत से जुड़ीं महिलाओं को वाइब्रेंट फोक आर्ट एंड कल्चर सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर स्थित संत गाडगे ऑडिटोरियम में बुधवार को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नम्रता पाठक रहीं. वहीं, कार्यक्रम में सोसायटी की सचिव वंदना मिश्रा के द्वारा महिलाओं को सम्मानित करके इस विरासत को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया. साथ ही वरिष्ठ गायिका विमल पंत ने भी मीडिया से बातचीत में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, “ये बहुत बड़ा कार्यक्रम किया है वंदना मिश्रा जी ने. इतना आसान नहीं होता 75 लोगों को जोड़ना और उसके बाद सबको गवाना, ये बहुत बड़ा काम है.”
विमल पंत ने आगे कहा, “आपको यह बता दें कि शास्त्रीय संगीत की उत्पत्ति लोक संगीत से ही हुई है. मगर जब लोग सुनते हैं तो यह नहीं समझते हैं कि लोक संगीत इतनी बड़ी चीज है.पारंपरिक गीतों को रखना, उनको गाना और उनको आगे तक निभाना बहुत बड़ी चीज है. ये आगे की युवा पीढ़ी कर ले तो बहुत बड़ी बात है. मगर संभावना नहीं लगती, क्योंकि आजकल डीजे का जमाना चल गया है. आज आप कितना भी डीजे बजा लें, उसके बाद आपको पारंपरिक संगीत की जरूरत होगी.”
राकेश टिकैत ने फिर किया आंदोलन का ऐलान, लखनऊ और चंडीगढ़ से होगी शुरुआत
ADVERTISEMENT