लखनऊ: आगे-आगे लुटेरा तो पीछे-पीछे महिला, भूतनाथ से भागा, मेट्रो से उतरते ही पुलिस ने दबोचा

आशीष श्रीवास्तव

• 03:00 AM • 29 May 2023

Lucknow News: कभी-कभी लुटेरा भागने की चाहे कितनी भी चालाकी दिखाए, लेकिन वह पकड़ में आ ही जाता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: कभी-कभी लुटेरा भागने की चाहे कितनी भी चालाकी दिखाए, लेकिन वह पकड़ में आ ही जाता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से. यहां हिम्मत, तकनीक और त्वरित एक्शन के सामूहिक प्रयास से एक लुटेरा को फौरन दबोच लिया गया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल लखनऊ में एक लुटेरा महिला का पर्स उससे छीनकर भाग गया. महिला उसके पीछे-पीछे भागी. लुटेरे ने गलती ये कर दी कि वह भागने के लिए मेट्रो में चढ़ गया. फिर क्या था, महिला ने लुटेरे को यूं पकड़वाया कि कुछ देर के लिए लुटेरे को भी विश्वास नहीं हुआ कि वह पकड़ गया. जानिए आखिर हुआ क्या.   

लुटेरा तो मेट्रो में चढ़ गया. मगर महिला नहीं चढ़ पाई

दरअसल लखनऊ में एक महिला से एक लुटेरा बैग छीनकर भाग निकला. महिला भी उसके पीछे-पीछे भागी. इसी दौरान लुटेरा भूतनाथ मेट्रो के स्टेशन के अंदर चला गया. महिला भी उसके पीछे मेट्रो स्टेशन के अंदर चली गई. मगर लुटेरा एयरपोर्ट जाने वाली मेट्रो में बैठ गया और महिला इस मेट्रो में नहीं चढ़ पाई.

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने फौरन मेट्रो कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी. महिला की सूचना पर मेट्रो का स्टाफ एक्टिव हो गया. जिस मेट्रो में आरोपी बैठा था, उसकी लाइव लोकेशन ली गई. इसी दौरान मेट्रो एयरपोर्ट स्टेशन पर पहुंचने से पहले दुर्गापुर स्टेशन पर पहुंची. वहां पहले से ही पुलिस खड़ी हुई थी. पुलिस ने लुटेरे को फौरन दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यूं पकड़ में आया लुटेरा

दरअसल आरोपी को पकड़ने के लिए तकनीक भी काफी काम आई. मेट्रो स्टाफ ने मेट्रो में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मेट्रो में सफर कर रहे आरोपी की पहचान की. इस दौरान मेट्रो कोच के अंदर लगे हाई रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली गई. इस दौरान आरोपी मेट्रो में सफर करते हुए दिख गया. 

आरोपी लुटेरे को अंदाजा भी नहीं होगा कि उसकी हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है. आरोपी जैसे ही मेट्रो से उतरा, स्टेशन पर पहले से ही पुलिस खड़ी थी. आरोपी को देखते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

    follow whatsapp