ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जगह-जगह विभिन्न समितियों की ओर से लखीमपुर खीरी हिंसा और 1984 के दंगों को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं.
गुरुनानक वाटिका कमेटी की ओर से लगे पोस्टर में लिखा है, “जिन लोगों ने 1984 का कत्लेआम किया उनका साथ नहीं चाहिए. हम न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं दंगाइओं का साथ नहीं चाहिए.”
दसमेश सेवा सोसाइटी द्वारा लगाए गए पोस्टर में कहा गया है, “1984 के सिक्खों के नर संहार के जिम्मेदार आज सिक्खों के जख्मों में नमक न डालें.”
इस पोस्टर में लिखा है, “राहुल गांधी वापस जाओ, प्रियंका गांधी वापस जाओ, सिक्खों के कातिल वापस जाओ, नहीं चाहिए साथ तुम्हारा.”
ADVERTISEMENT