Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. कानपुर के कल्याणपुर थाने में तैनात सिपाही सर्वेश रावत ने अपनी पत्नी मीरा रावत की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में सिपाही की भी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि सर्वेश रावत 2011 बैच का सिपाही थे और उनकी पत्नी मीरा लखनऊ के जीपीओ में क्लर्क के पद पर तैनात थीं. दोनों की शादी साल 2019 में हुई थी. लेकिन शादी के एक साल बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक साल 2020 में मीरा ने सर्वेश के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. हालांकि 2021 में कोर्ट में दोनों के बीच समझौता हो गया था.
मायके में थी पत्नी
घटना के समय मीरा अपनी 8 महीने की बेटी रितिका के साथ कृष्णा नगर के आजाद नगर इलाके में स्थित अपने मायके में थी. 13 अगस्त से छुट्टी पर आया सर्वेश कभी अपने पीजीआई इलाके में स्थित घर पर, तो कभी ससुराल में रुकता था. कल शाम वह मीरा से मिलने आया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर सर्वेश ने अवैध पिस्तौल से पहले मीरा को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. इलाज के दौरान सिपाही सर्वेश की भी मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 'कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में दो लोगों को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. जानकारी के मुताबिक सर्वेश रावत ने पहले मीरा को गोली मारी और बाद में खुद को गोली मार ली. मामले में जांच की जा रही है.'
ADVERTISEMENT