Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री सांसद कौशल किशोर के घर पर एक युवक का शव पड़ा मिला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि जिस युवक का शव मिला है, वह केंद्रीय मंत्री के बेटे आशु किशोर का दोस्त विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं, इस बीच यूपी तक ने मृतक की मां से खास बातचीत की है. मृतक की मां ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिनका जवाब अब पुलिस को तलाशना होगा. खबर में आगे जानिए मृतक की मां ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
विनय की मां ने कहा, “हमारे लड़के को जिसने मारा है, उसको हम खुद मारेंगे. हमारा लड़का ऐसा था नहीं, हमारे लड़के को क्यों मारा गया. विनय मेरा जिगर का टुकड़ा था. घर के कैमरे सब क्यों लॉक कर दिए गए हैं. हमारे बेटे ने सुसाइड नहीं किया है. 11 बजे हमने कॉल किया था, मोबाइल क्यों स्विच ऑफ था उसका?”
कौशल किशोर के यहां आपका बेटा क्या काम करता था? इस सवाल के जवाब में मृतक की मां ने कहा, “कुछ काम नहीं करता था. आशु के साथ रहता था हमारा बेटा.”
घटना के वक्त वहां कौन-कौन मौजूद था? मृतक की मां के अनुसार, “उस समय वहां पर अंकुर, अजय और बाबा मौजूद थे. हमें न्याय चाहिए.”
कौन साजिश कर सकता है? इस पर विनय की मां ने कहा, “जिनके घर पर हुआ है, वही तो करेंगे. और कौन करेगा? हमारा बेटा ऊपर जीने से नीचे भागता हुआ आया था. झीने के पास मिट्टी पड़ी हुई है. घड़ी ऊपर गमले में पड़ी हुई थी. शर्ट फटी हुई है. खून से लथ पथ.”
कौशल किशोर ने कही ये बात
कौशल किशोर के अनुसार, “मुझे घटना की सूचना मिली है. पुलिस आयुक्त से बात करके घटना की जानकारी ली गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. मौके पर आशु किशोर नहीं था. उसकी पिस्तौल बरामद हुई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मेरा बेटा कल शाम की फ्लाइट से दिल्ली चला गया था। उसका लाइसेंस यूपी से बाहर का नहीं है इसलिए पिस्टल नहीं ले गया. विनय श्रीवास्तव के परिवारी जनों ने जिन तीन लड़कों पर शक जाहिर किया है. वह मौके पर थे, वह फरार नहीं हुए. पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. 2017 से विनय श्रीवास्तव मेरे बेटे का दोस्त है.”
पुलिस ने ये बताया
पुलिस ने बताया, “विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हुई है. सिर पर भी चोट का निशान है. रात में 6 लोग आए थे. खाना-पीना खाया. इसके बाद गोली लगने से मौत हो गई. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.”
ADVERTISEMENT