Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने भोजपुरी सिंगर निशा पांडेय और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि निशा ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल किए. वहीं, अब महिला की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, अवध बिहार योजना स्थित एक अपार्टमेंट में पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती है. आरोप है कि कुछ महीने से उसे और उसके परिजनों के पास भोजपुरी गायिका निशा पांडेय, अनुराग सिंह, रीना द्विवेदी उसकी एडिट की हुई फोटो भेज रहे हैं. पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट कर अभद्र कमेंट भी किया है.
इस मामले में डीसीपी ईस्ट जोन सैयद अली अब्बास ने बताया कि ‘पीड़िता की तरफ से भोजपुरी सिंगर निशा पांडेय सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.’
ADVERTISEMENT