मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें फौरन इलाज के लिए लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने आईसीयू में शिप्ट किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया है.
ADVERTISEMENT
पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी मुनव्वर राना की तबीयत
बता दें कि मुनव्वर राणा की बेटी ने देर रात वीडियो जारी करते हुए उनकी खराब सेहत की जानकारी दी. सुमैया राणा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनके पिता मुनव्वर राणा की सेहत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी, जिसके कारण आज उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मुनव्वर राणा की बेटी और सपा नेता सुमैया राणा ने आगे कहा कि, पापा की तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से खराब है. डायलिसिस के दौरान उनके पेट में दर्द था, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें एडमिट कर लिया. सीटी स्कैन में आया है कि,उनके गाल ब्लैडर में कुछ दिक्कत है. इसके बाद उनकी सर्जरी की गई. फिर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया.
अगले 72 घंटे क्रिटिकल
राणा की बेटी ने आगे बताया कि फिलहाल पिता डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर इन्फेक्शन कम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. डाक्टर ने अगले 72 घंटे काफी क्रिटिकल बताए हैं. फिलहाल डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं. उम्मीद है कि पापा जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे.
ADVERTISEMENT