Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बार फिर कुत्ते के हमले का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में एक महिला पर इस बार जर्मन शेफर्ड ने हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. अब महिला ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल यह पूरा मामला लखनऊ के थाना मड़ियाव डुडौली इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला अपने पति के साथ टहल रही थी. इसी दौरान अचानक पड़ोस के परिवार के पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में कुत्ते ने महिला के हाथ और पैर में गंभीर रूप से काट लिया. महिला को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. इस मामले में अब पीड़ित महिला ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इस पूरे मामले पर डीसीपी (नॉर्थ जोन) कासिम अब्दी के ने कहा है कि, महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि जब वह टहल रही थी तब जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने उसपर हमला करके उसे काट लिया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि पालतू कुत्तों द्वारा हमले का यह कोई पहला मामला सामने नहीं आया है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं. नोएडा में कुत्तों के हमले से तो एक बच्चे की मौत का मामला भी सामने आया था तो वहीं लखनऊ में ही एक कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर काट लिया था.
लखनऊ: कुत्ते ने प्राइवेट पार्ट पर काटा, ओनर ने कहा- कुत्ता मत कहो, रॉनी पांडेय है इसका नाम
ADVERTISEMENT