UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले एक दंपत्ति के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. पति-पत्नी के 3 बच्चे भी थे. जब विवाद लगातार बढ़ता चला गया तो पिछले दिनों पत्नी ने अपना ससुराल छोड़ दिया और वह अपने बच्चों को लेकर अपने मायके आ गई. इस दौरान पति अपनी पत्नी को फोन करता रहा और उसे वापस आने के लिए कहता रहा. मगर पत्नी वापस आने के लिए तैयार नहीं हुई.
ADVERTISEMENT
इसी बीच कल यानी रविवार के दिन अचानक शख्स ने अपनी पत्नी को फोन किया और उससे कहा कि वह बच्चों को लेकर वापस आ जाए. मगर पत्नी ने हर बार की तरह वही जवाब दिया और आने के लिए मना कर दिया. मगर पत्नी ने पत्नी से फोन पर कुछ ऐसा कहा, जिससे पत्नी सकते में आ गई और उसने फौरन पुलिस को फोन कर दिया.
पत्नी ने कर दिया फौरन पुलिस को फोन
दरअसल पति ने अपनी पत्नी से कहा कि अब तुम मायके में ही खुश रहो. वह तो अब मरने जा रहा है. ये सुनते ही पत्नी के होश उड़ गए. कुछ अनहोनी की आशंका को देखते हुए उसने फौरन 112 पर फोन कर दिया और पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी फौरन शख्स के घर पहुंच गई. घर का गेट बंद था. ऐसे में पुलिस ने फौरन गेट तोड़ और घर में जा घुसी. जिस समय पुलिस घर के अंदर पहुंची, उस समय शख्स फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था. मगर पुलिस ने उसे फौरन रोक दिया. पुलिस ने युवक को समझाया और उसे घर से बाहर लेकर आई.
डीसीपी ने दिया इनाम
112 नंबर की टीम ने जिस तरह से फौरन एक्शन लेते हुए युवक की जान बचाई है, उससे पुलिस प्रशासन की काफी तारीफ हो रही है. डीसीपी ने भी युवक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
बता दें कि पूरा मामला सामने आने के बाद शख्स की पत्नी भी ठाकुरगंज थाने पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को समझाया और उनकी समस्या का हल भी निकाला. इसके बाद पत्नी, अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार हो गई.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर (डीसीपी पश्चिमी जोन) दुर्गेश कुमार ने बताया, इस पूरे मामले पर पीआरबी ने फौरन एक्शन लिया और मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचा ली. टीम को 5 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है. टीम में तैनात महिला हेड कांस्टेबल गुलशन खातून, हेड कांस्टेबल अयूब खान, कांस्टेबल अभिषेक तिवारी, उप निरीक्षक सांभर कटिहार, हेड कांस्टेबल आसिफ अली, हेड कांस्टेबल धर्मेश कुमार ने युवक को फांसी लगाने से रोका है.
ADVERTISEMENT