लखनऊ: द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ ‘अभद्र टिप्पणी’ करने पर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज

सत्यम मिश्रा

• 02:31 AM • 28 Jun 2022

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने को लेकर लखनऊ में पुलिस ने फिल्‍म…

UPTAK
follow google news

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने को लेकर लखनऊ में पुलिस ने फिल्‍म निर्देशक एवं निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि वर्मा के खिलाफ यह केस आरएसएस कार्यकर्ता मनोज सिंह ने दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें...

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ एक ट्वीट में अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि मामला रविवार को हजरतगंज थाने में संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. 22 जून को एक ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने कहा था, “अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कौरव कौन हैं?”

केस दर्ज करवाने वाले मनोज सिंह ने अपनी तहरीर में लिखा है, “यह ट्वीट एक महिला को अपमानित करने वाला है और स्त्री की लज्जा का अनादर भी करता है. इनके इस ट्वीट से लोगों के अंदर काफी आक्रोश है जिसे कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.”

आपको बता दें कि बाद में अपना रुख स्पष्ट करते हुए वर्मा ने 24 जून को एक ट्वीट में सफाई दी, ‘‘मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का बिल्कुल नहीं था. महाभारत में द्रौपदी मेरा पसंदीदा चरित्र हैं और नाम में समानता होने की वजह से अपनी अभिव्यक्ति में महाभारत के पात्रों को याद किया.”

वर्मा ने 25 जून को भी ट्वीट किए और कहा कि ‘सम्मानित द्रौपदी के राष्ट्रपति होने पर पांडव और कौरव दोनों अपनी लड़ाई भूल जाएंगे और एकसाथ उनकी पूजा करेंगे और फिर नये भारत में महाभारत फिर से लिखा जाएगा और दुनिया को इस पर गर्व होगा.’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने दावा किया,”मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह पूरी दुनिया में अब तक की सबसे महान राष्ट्रपति होंगी. धन्‍यवाद भाजपा.”

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

    follow whatsapp