उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को दिनदहाड़े पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. ठेकेदार की सुरक्षा में तैनात 3 प्राइवेट गनर भी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना कैंट के आर्मी एरिया से थोड़ी दूर पर निलमथा में ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी की गई. हत्यारे पुलिस की वर्दी में आये थे. इनके दो साथी सफेद पैंट, टीशर्ट में आर्मी की गोल कैप लगाए थे. जिसका वीडियो सामने आया है. हालांकि, इस वीडियो की यूपी तक पुष्टि नहीं करता है.
ज्वेलर्स की दुकान के सामने कार आकर रुकी. 2 मिनट बाद इसमे से एक नौजवान निकला. उसने सफेद पैंट, टीशर्ट और आर्मी की टोपी लगाई थी. इधर-उधर निगरानी करने के बाद वो फिर गाड़ी के पास गया. परिवार और गार्डों को बंधक बनाकर वीरेंद्र को गोली मार दी. बदमाशों ने गार्डों की बंदूकें भी कब्जे में ले ली थी.
वीडियो में दिख रहा है कि लोग गाड़ी से निकले. इसमे दो ने पुलिस की वर्दी पहनी थी. कंधे पर बिहार पुलिस का बिल्ला था. इन्हें देखते ही दुकानदारों ने समझा कि GST की टीम आ गई. वो शटर डाउन करने लगे.लेकिन चारो इधर-उधर देखे बिना आगे बढ़े और वीरेंद्र ठाकुर के घर को जाने वाली गली में घुस गए.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, वीरेंद्र रेलवे के स्टैंड का ठेका लेता था. कोलकता से लेकर यूपी में उसके पास करोड़ों के ठेके थे. वो बिहार पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी भी था. बिहार में उसके खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज थे. चारबाग स्टेशन के एक ठेके को लेकर 2019 में उसका विवाद हुआ था.
उन्होंने बताया कि पहली पत्नी से 13 साल साथ रहने के बाद वीरेंद्र का अलगाव हो गया था और उसने दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से 3 बच्चे थे और दूसरी बीवी के साथ रहता था. हालंकि, पुलिस संबंधों के लेकर भी जांच कर रही है.
बता दें कि साल 2019 में वीरेंद्र की हत्या के लिए उसे हनीट्रैप में फंसाया गया था. उसके विरोधी ठेकेदार ने अपनी बेटी से वीडियो कॉल करवाकर उसे हनीट्रैप में फंसाया था. इसके बाद दो लड़कियों को भेजकर उसे चारबाग के होटल में बुलाया गया.
वीरेंद्र होटल पहुंचता इससे पहले ही छोटी लाइन के पास उसे गोली मार दी गई. गोली उसके रीढ़ की हड्डी में लगी थी और वो अपाहिज हो गया. इस केस में पुलिस ने दो महिलाओं और गोली मारने वाले एक इंजीनियरिंग छात्र को कोलकाता से गिरफ्तार किया था.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएदूल्हे ने खुश होकर पिस्टल से किया फायर, गोली पिस्टल मालिक आर्मी मैन को लगी, पसरा मातम
ADVERTISEMENT