उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 सितंबर को बदमाशों ने सरेराह एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 2 बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि व्यक्तिगत रंजिश के चलते हत्या की गई है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के चौपटिया के रहने वाले अन्नू उर्फ अनवर मिठाई की दुकान की तरफ जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए 3 बदमाशों ने अनवर पर गोलीबारी कर दी.
इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
जेसीपी पीयूष मोर्डिया के मुताबिक, पकड़े गए 3 लोगों से पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि मृतक के ऊपर भी कई क्रिमिनल केस दर्ज थे.
लखनऊ की धाकड़ दादी ने मॉर्निंग स्टिक से पीटकर लुटेरों को भगाया, डीजीपी भी हुए फैन
ADVERTISEMENT