लखनऊ: तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए हाईकोर्ट सख्त, निगम से मांगी रिपोर्ट

सत्यम मिश्रा

• 02:51 AM • 20 Oct 2022

प्रदेश की राजधानी में दिनो-दिन बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high Court) की लखनऊ खंडपीठ संख्त हो गई है.…

UPTAK
follow google news

प्रदेश की राजधानी में दिनो-दिन बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high Court) की लखनऊ खंडपीठ संख्त हो गई है. अदालत ने 48 घंटों में लखनऊ नगर निगम से जवाब तलब किया है. पूछा है कि लखनऊ में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए नगर निगम क्या कदम उठा रहा है?

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल एवं जस्टिस जसप्रीत सिंह की पीठ ने आशीष मिश्रा की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया है. जिसमें अगले 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष लखनऊ नगर निगम को प्रस्तुत करना होगा.

जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से सरकारी अस्पतालों में मेडिकल सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट भी तलब की है, जिसमें डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स की कमी को दूर करने के लिए प्लाज्मा की क्या उपलब्धता है. उसके आंकड़े रिपोर्ट में मांगे हैं. फिलहाल अब मामले की अगली सुनवाई आने वाली 21 अक्टूबर को होगी.

प्रयागराज में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, सभी आइसोलेशन वॉर्ड हुए फुल! जानें लेटेस्ट अपडेट

    follow whatsapp