Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक अपार्टमेंट परिसर में अपनी मां के साथ टहल रही 2 साल की मासूम को कार ने रौंद दिया. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना तेजी के साथ हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया. दरअसल अपार्टमेंट परिसर के गेट पर कार तेजी के साथ अंदर आई और चालक ने कार बच्ची पर चढ़ा दी.
ADVERTISEMENT
इस घटना से हड़कंप मच गया. मासूम के परिजनों के घर कोहराम मच गया है. घटना को अंजाम देने वाला कार ड्राइवर अहमद मौके से फरार हो गया है. फिलहाल मासूम के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया है.
फोन पर बात करते हुए मां की नजर हटी और हो गया हादसा
दरअसल ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत घसियारी मंडी स्थित सिल्वर हाइट अपार्टमेंट से सामने आाय है. मिली जानकारी के मुताबिक, सिल्वर हाइट अपार्टमेंट के परिसर में 2 साल की मासूम सृष्टि गुप्ता अपनी मां कंचन के साथ टहल रही थी. इसी दौरान बच्ची की मां फोन पर किसी से बात कर रही थी. वह बात करते-करते दूसरी तरफ आ गई और वहीं मासूम बच्ची सृष्टि अपार्टमेंट के एंट्री गेट पर जा पहुंची.
तभी सफेद रंग की कार एमजी हेक्टर तेजी के साथ एंट्री गेट पर आई और उसने मासूम को रौंद दिया और आगे बढ़ गया. हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देख वहां हड़कंप मच गया. इसी दौरान आरोपी अहमद मौके से फरार हो गया.
पुलिस नहीं कर पाई आरोपी को गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी के फरार होने के चलते मृतक के परिजन, अपार्टमेंट और मोहल्ले के लोगों में गुस्सा है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस चालक अहमद को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसको लेकर मृतक के परिजनों और अपार्टमेंट के लोगों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी ड्राइवर अहमद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मासूम का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी ड्राइवर अहमद की तलाश कर रही है.
(संतोष शर्मा के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT