लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक स्टेशन एक उत्पाद योजना में दशहरी आम और रेवड़ी को पीछे छोड़कर चिकनकारी ने बाजी मार ली है, जिससे यात्रियों का लाभ मिलेगा.
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक देश एक रेलवे स्टेशन जल्दी लागू कर रहे हैं इसमें प्रदेश के 9 रेल मंडलों के एक सजेशन भी शामिल है उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को भी चुना गया है 25 मार्च से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा.
मलिहाबाद दशहरी आम रेवड़ी इन तीनों में से रेलवे को एक कोई अपने स्टेशन पर बेचने के लिए चुना था, जिसमें एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए आखिरी लखनवी चिकनकारी ने बाजी मार ली. अब चिकन के वस्त्र चारबाग स्टेशन पर पहचान बनेंगे.
सीनियर डीसीएम रेखा वर्मा के मुताबिक, “1000 स्टेशनों का प्रपोजल हैं, इसमें लखनऊ में चिकनकारी का काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय को अभी प्रपोजल भेजे गए हैं और बोर्ड अब फाइनल करेगा, जिससे काफी नया होगा. आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.”
लखनऊ: दारोगा ने सिगरेट पीने से रोका तो दबंगों ने हमला कर जड़ दिया थप्पड़, 2 आरोपी अरेस्ट
ADVERTISEMENT