Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले को जानकर माता-पिता अपने बच्चों के प्रति और ज्यादा सतर्क हो जाए, क्योंकि सवाल बच्चों की सेहत और जान से जुड़ा है. दरअसल यहां एक बर्थडे पार्टी में 5 साल के मासूम ने गलती से केक के डिब्बे पर लगा चुंबक निगल लिया, जिससे मासूम को सांस लेने में भारी दिक्कत होने लगी. उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना इंदिरा नगर के रहने वाले अमरपाल मौर्य के 5 साल के बेटे पार्थ सारथी जन्मदिन पार्टी में गया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान केक के डिब्बे को चिपकाने के लिए ढक्कन के साथ कई चुंबक भी लगे हुए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, मासूम ने केक खाने के चक्कर में गलती से चुंबक का हिस्सा भी निगल लिया. अचानक ही मासूम को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. वहां खड़े लोगों ने जब मासूम से पूछा कि उसे क्या हुआ तो उसने चुंबक की तरफ इशारा किया. माजरा समझते ही लोग सकते में आ गए. मासूम को फौरन इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी बच्चे को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे और बच्चे की सेहत का जायजा लिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मासूम के परिजनों से भी मुलाकात की.
इस पूरे मामले पर लोहिया संस्थान के सीएमएस डॉ विक्रम सिंह ने बताया, “एक्स-रे की जांच में पता चला है कि चुंबक पेट में आ गया है. पेट में दर्द है. बच्चे का इलाज किया जा रहा है.“
लखनऊ पुलिस ने सपा नेता मनीष जगन को किया अरेस्ट, पार्टी चीफ अखिलेश पहुंचे पुलिस मुख्यालय
ADVERTISEMENT