Lucknow News: राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ट्रेन में टीटी ने ऐसी हरकत की जिससे सुन हर कोई सकते में आ गया. आरोप है कि नशे में धुत्त टीटी ने ट्रेन में महिला के सिर पर पेशाब कर दिया. महिला के शोर मचाने पर उसका पति और आस-पास के लोगों ने टीटी को दबोच लिया. आरोपी टीटी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. टीटी को हिरासत में भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
ये मामला अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक पति-पत्नी अकाल तख्त एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रहे थे. रात करीब 12 बजे पत्नी सो रही थी कि तभी सहारनपुर में पोस्टेड टीटी मुन्ना कुमार ने उसके सिर पर पेशाब कर दिया.
महिला ने शोर मचा दिया. महिला की आवाज सुनकर उसका पति और आस-पास के अन्य लोग वहां आ गए. वहां मौजुद लोगों ने आरोपी टीटी को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि उस दौरान टीटी नशे में धुत्त था.
इस पूरे मामले पर जीआरपी सीओ संजीव नाथ सिंह ने बताया, “आरपीएफ कंट्रोल रूम और ट्विटर के माध्यम से मध्य रात्रि में सूचना मिली कि बिहार से आ रहे एक दंपत्ति पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही मुन्ना कुमार नामक टीटी ने पेशाब कर दिया. फौरन जीआरपी पुलिस चारबाग स्टेशन पर जा पहुंची और पीड़ित से बात की. इसके साथ ही आरोपी टीटी को ट्रेन से पकड़ कर नीचे उतारा गया. पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में आरोपी टीटी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.”
सीओ सिंह ने आगे बताया कि टीटी के ऊपर आईपीसी की धारा 352, 354 (A) और 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं सहारनपुर में पोस्टेड टीटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT