Lucknow News: राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दुकानदार ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवती के साथ दोस्ती की और फिर उसे अपनी कपड़े की दुकान पर नौकरी देने के बहाने उसके साथ रेप किया. आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवक ने युवती का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वीडियो को आधार बनाकर आरोपी युवती का शारीरिक शोषण करता रहा.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि लखनऊ की रहने वाली युवती के साथ पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा दुकानदार ने सोशल मीडिया के माध्यम से 2021 में दोस्ती की और फिर उसे अपने कपड़े के शोरूम में नौकरी देकर उसके साथ कथित दुष्कर्म किया.
आरोप लगाया गया है कि अश्लील वीडियो को आधार बनाकर आरोपी ने युवती का शारीरिक शोषण भी किया. इस दौरान पीड़ित युवती वीडियो के वायरल हो जाने के डर से चुप रही. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने कई बार दुकान से सेल्स की नौकरी छोड़ने की बात भी कही. मगर इस दौरान आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी.
पीड़िता के मुताबिक, 2021 में उसकी दोस्ती पीजीआई क्षेत्र के रहने वाले युवक से सोशल मीडिया पर हुई थी. इस दौरान उसने युवक को बताया था कि उसे नौकरी की तलाश है. यह सुनकर आरोपी ने कहा कि पीजीआई क्षेत्र में ही उसका कपड़ों का शोरूम है, जहां सेल्स गर्ल की नौकरी खाली है. यह सुनकर युवती नेे हामी भर दी और काम के लिए तैयार हो गई.
दिया वारदात को अंजाम
पीड़िता के आरोपो के मुताबिक, वह शोरूम में सेल्स गर्ल्स की तौर पर काम करने लगी. इस दौरान आरोपी ने पहली बार उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसी दौरान उसने फोटो और वीडियो भी बना लिया. आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसके साथ कई बार रेप किया.
मिली जानकारी के मुताबिक, इससे आहत और तंग आकर युवती ने फरवरी 2022 में नौकरी छोड़ दी, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नवंबर 2022 को युवती के घर पहुंच कर उसे डराया धमकाया और फिर से उसे अपने दुकान में आकर काम करने को कहा. आरोप है कि जब दूसरे दिन लड़की दुकान पर पहुंची तो फिर उसने रेप किया.
पीड़िता अब आरोपी के यहां नौकरी छोड़कर दूसरी दुकान पर काम करने लगी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने 2 जनवरी को पीड़िता की बड़ी बहन से मुलाकात कर उसकी वीडियो और फोटो दिखा दिए और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद पीड़िता ने लखनऊ के आशियाना थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
इस पूरे मामले पर आशियाना थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया, “ मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर सूरज तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT