Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रिश्तों में खून का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पोते ने ही अपनी दादी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पोते ने यह कदम सिर्फ इसलिए उठाया क्योंकि दादी ने वृद्धा पेंशन के पैसे उसे देने से मना कर दिए थे. बता दें कि पोते ने दादी को बचाने आए पिता पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पोता फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
पोते ने कर दी बेरहमी से दादी की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला लखनऊ के थाना निगोहा क्षेत्र के करनपुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले सुरेश कुमार अपनी मां शीतला देवी और बेटे-बहू के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि घटना के दिन आरोपी पोते ने दादी से वृद्धा पेंशन के पैसे मांगे, यहीं नहीं पिता ने ट्रेक्टर बेचा तो आरोपी ने उसके भी पैसे मांगे, लेकिन दादी ने पैसे देने से मना कर दिया.
पैसा न देने पर आरोपी पोते ने दादी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस दौरान अपनी मां को बेटे के वार से बचाने आए पिता पर भी आरोपी ने वार कर दिए और उन्हें गंभीर घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है. घायल पिता का इलाज किया जा रहा है.
इस पूरे मामले पर डीसीपी साउथ जोन राहुल राज ने बताया, “आरोपी मृतक का पोता है और वह पेंशन के पैसे मांग रहा था. जब रुपये नही मिले तब आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मार डाला. आरोपी ने अपने पिता पर भी हमला किया और फरार हो गया है. मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है.”
लखनऊ: नाले में गिरी कार, उसमें सवार 5 में से 4 दोस्तों की हुई मौत, CM योगी ने जताया दुख
ADVERTISEMENT