लखनऊ में एक महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में स्थित समिट बिल्डिंग पर ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ कानपुर निवासी विक्रांत सिंह नामक शख्स ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की. इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल ने तत्काल थाने को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने खुद को बताया था डिप्टी कमिश्नर
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान आरोपी ने दबाव बनाने के लिए अपने आप को डिप्टी कमिश्नर बताया. हालांकि, बाद में जांच के बाद पता चला कि वह बस कानपुर का एक कारोबारी है. फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग में मिला प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन, मचा हड़कंप
ADVERTISEMENT