लखनऊ: बीबीडी यूनिवर्सिटी की 30 से अधिक छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का हुईं शिकार, मचा हड़कंप

आशीष श्रीवास्तव

• 05:33 AM • 02 Apr 2023

Lucknow News: लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी (बीबीडी यूनिवर्सिटी) में 30 से अधिक छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं. सभी छात्राओं को फौरन…

लखनऊ: बीबीडी यूनिवर्सिटी की 30 से अधिक छात्राएं फूड पॉइजनिंग का हुईं शिकार, मचा हड़कंप

लखनऊ: बीबीडी यूनिवर्सिटी की 30 से अधिक छात्राएं फूड पॉइजनिंग का हुईं शिकार, मचा हड़कंप

follow google news

Lucknow News: लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी (बीबीडी यूनिवर्सिटी) में 30 से अधिक छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं. सभी छात्राओं को फौरन लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. ये सभी छात्राएं बीबीडी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहती हैं. देर रात अचानक छात्राओं के बीमार पड़ने से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

बीमार छात्राओं को रात में भी ले जाया गया अस्पताल

मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में स्थित बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं देर रात अचानक बीमार पड़ गईं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फौरन कदम उठाया और करीब 30 से अधिक बीमार छात्राओं को बस में बैठकर लोहिया अस्पताल ले जाया गया.

4 छात्राओं को लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी में ले जाई गई तो वहीं अन्य छात्राओं का अस्पताल में इलाज करवाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान सामने आया है कि छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गईं थी.

बता दें कि बीमार छात्राओं में से किसी भी छात्रा की हालत गंभीर नहीं है. सभी छात्राओं को इलाज के बाद विश्वविद्यालय भेज दिया गया है.

लोहिया अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉक्टर ए.पी जैन के मुताबिक, बीबीडी की छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं थी, जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी में लाया गया था. सभी छात्राओं का इलाज किया गया.

    follow whatsapp