‘मेरा कोई गलती है सर?’, सवाल करता रहा यात्री और थप्पड़ बरसाता रहा टीटी, अब हुआ ये बड़ा एक्शन

सत्यम मिश्रा

• 11:57 AM • 18 Jan 2024

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को रेलवे टीटीई थप्पड़ मारता है और अन्य सहयात्री रेलवे टीटीई को ऐसा करने से मना कर रहे हैं.

UPTAK
follow google news

ट्रेन में एक यात्री के साथ अभ्रदता और पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को रेलवे टीटीई थप्पड़ मारता है और अन्य सहयात्री रेलवे टीटीई को ऐसा करने से मना कर रहे हैं. मगर फिर भी रेलवे टीटीई को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है.

यह भी पढ़ें...

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीटीई किस तरीके से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को थप्पड़ जड़ रहा है. साथ ही उसके कॉलर पकड़ कर भी मार रहा है. वहीं, इसी बोगी में यात्रा कर रहे ऊपर की सीट पर बैठे एक पैसेंजर ने टीटीई की हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो ट्रेन नंबर 15203 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का है. टीटीई का नाम प्रकाश बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मार खा रहा शख्स हाथ जोड़कर टीटीई से कह रहा है, उसकी क्या गलती है. वहीं, ऊपर की सीट पर वीडियो बना रहा शख्स भी टीटीई से कह रहा है आप मार क्यों रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी टीटीई नहीं रुकता है और थप्पड़ पर थप्पड़ रसीद करता रहा है.

वहीं, नॉर्दन ईस्टर्न रेलवे के चीफ पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए टीटीई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय इंक्वारी के जांच के आदेश दिए गए हैं.

चीफ पीआरओ ने सोशल मीडिया एक्स पर मौजूद ऑफिशियल अकाउंट का लिंक भी मुहैया कराया, जिसमें टीटीई को सस्पेंड करने की बात लिखी गई है. फिलहाल ऑफिशियल बाइट लेने पर रेलवे विभाग ने कहा कि अभी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है, मीडिया में अगर व्यक्तत्व देना होगा तो बताया जाएगा.

    follow whatsapp