ट्रेन में एक यात्री के साथ अभ्रदता और पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को रेलवे टीटीई थप्पड़ मारता है और अन्य सहयात्री रेलवे टीटीई को ऐसा करने से मना कर रहे हैं. मगर फिर भी रेलवे टीटीई को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीटीई किस तरीके से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को थप्पड़ जड़ रहा है. साथ ही उसके कॉलर पकड़ कर भी मार रहा है. वहीं, इसी बोगी में यात्रा कर रहे ऊपर की सीट पर बैठे एक पैसेंजर ने टीटीई की हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो ट्रेन नंबर 15203 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का है. टीटीई का नाम प्रकाश बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मार खा रहा शख्स हाथ जोड़कर टीटीई से कह रहा है, उसकी क्या गलती है. वहीं, ऊपर की सीट पर वीडियो बना रहा शख्स भी टीटीई से कह रहा है आप मार क्यों रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी टीटीई नहीं रुकता है और थप्पड़ पर थप्पड़ रसीद करता रहा है.
वहीं, नॉर्दन ईस्टर्न रेलवे के चीफ पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए टीटीई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय इंक्वारी के जांच के आदेश दिए गए हैं.
चीफ पीआरओ ने सोशल मीडिया एक्स पर मौजूद ऑफिशियल अकाउंट का लिंक भी मुहैया कराया, जिसमें टीटीई को सस्पेंड करने की बात लिखी गई है. फिलहाल ऑफिशियल बाइट लेने पर रेलवे विभाग ने कहा कि अभी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है, मीडिया में अगर व्यक्तत्व देना होगा तो बताया जाएगा.
ADVERTISEMENT