लखनऊ पुलिस ने पूर्व MLA बृजेश प्रजापति को किया अरेस्ट, पत्नी ने सपा नेता पर लगाया ये आरोप

सत्यम मिश्रा

• 03:10 AM • 22 Aug 2023

Lucknow News: लखनऊ के पीजीआई इलाके में पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान सपा नेता बृजेश प्रजापति…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: लखनऊ के पीजीआई इलाके में पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान सपा नेता बृजेश प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि लखनऊ की पीजीआई पुलिस ने पूर्व विधायक को मुखबिर की सूचना पर उनके कल्ली पश्चिम स्थित साहू कॉलोनी वाले घर से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूर्व विधायक पर आरोप

आरोप है कि पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति द्वारा नशे में ससुराल पहुंचकर पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई. साथ ही साथ जान से मारने की धमकी देकर विधायक द्वारा पत्नी के ऊपर चार पहिया वाहन से कुचलने का प्रयास किया गया. इतनी ही नहीं बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद पीड़िता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया. मगर नशे में डूबे हुए पूर्व विधायक को पुलिस प्रशासन कुछ बात समझ नहीं आई. वह अपनी धुन में बवाल काटते रहे, जिससे परेशान होकर महिला ने अपने पति के खिलाफ पीजीआई थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज करवाया.

पूर्व विधायक की पत्नी का ये है दावा

पीड़िता का दावा है कि विधायक बनने के बाद बृजेश प्रजापति के रहन-सहन में बदलाव आ गया. वह रोज शराब पीकर घर आने लगे. नशे में होने के कारण घर में बवाल मचाते और मारपीट करते. इन्हीं सबसे आहत होकर 15 अगस्त को पीड़िता पति का घर छोड़कर अपने मायका चली आई. मगर यहां पहुंचकर के भी पूर्व विधायक ने हंगामा किया.

    follow whatsapp