जर्मन माउजर और राइफल 38 साल पहले हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान के पास से मिला था हथियारों का जखीरा, सामने आई ये तस्वीर

संतोष शर्मा

• 12:58 PM • 06 Feb 2024

लखनऊ में ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी 70 साल के सिराज उर्फ लल्लन खान से बरामद हथियारों की तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर 1985 की है.

38 साल पहले हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान के पास से मिला था हथियारों का जखीरा

38 साल पहले हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान के पास से मिला था हथियारों का जखीरा

follow google news

Lucknow News :  यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में हुए ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज खान और उसके बेटे फराज को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद से दोनों गाड़ी व रायफल छोड़ फरार हो गए थे. वहीं लल्लन सिंह के गिरफ्तारी के बाद उसकी क्राइम कुंडली खुल रही है और उसे लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब जानकारी सामने आई है कि 70 साल के लल्लन खान को विदेशी असलहों का काफी शौक था. 

यह भी पढ़ें...

38 साल पहले मिला था हथियारों का जखीरा

वहीं अब ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी 70 साल के सिराज उर्फ लल्लन खान से बरामद हथियारों की तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर उस वक्त की  जब लल्लन को 1985 में तत्कालीन एसपी सिटी और पूर्व डीजीपी बृजलाल ने चौक इलाके से गिरफ्तार किया था. तब उसके ठिकाने से कई हथियार और कारतूसों का जखीरा बरामद हुआ था.  यूपी तक को मिली इस तस्वीर में तत्कालीन एसपी सिटी बृजलाल उन हथियारों को खुद चेक करते नजर आ रहे हैं. इसमें कई विदेशी हथियार भी शामिल हैं, जैसे- जर्मन आर्मी की माउजर, राइफल और कई प्रतिबंधित असलहे. साथ ही तस्वीर में बड़ी संख्या में कारतूस भी दिखाई पड़ रहे हैं.

तत्कालीन एसपी ने की थी कार्रवाई

इन सब चीजों को लल्लन खान के दुबग्गा इलाके में स्थित घर से तत्कालीन एसपी सिटी रहे बृजलाल ने बरामद किया था. छापेमारी को याद करते हुए बृजलाल कहते हैं कि  उस समय लल्लन के घर से 30 माउजर बरामद हुई थीं. चौक इलाके से पुलिस ने घर से जो असलहे बरामद किए थे, उनको दरी पर बिछाकर लल्लन खान को बैठाया गया था और तस्वीर खींची गई थी. 

70 साल के लल्लन खान ने किया है ट्रिपल मर्डर

बता दें कि बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े अपने बेटे के साथ अपने ही भतीजी उसके 15 साल के बेटे और देवरा तक को गोली मारने वाला लखनऊ का पुराना हिस्ट्री सीटर लल्लन और सिराज और उसका बेटा फराज गिरफ्तार कर लिए गए. वारदात का सीसीटीवी सामने आया तो लखनऊ पुलिस ने दावा किया राज ने अपने 315 बोर की टेलिस्कोप की राइफल से तीनों को गोली मारी लेकिन जब लल्लन और सिराज और उसके बेटे फराज को गिरफ्तार किया गया तो उनके पास से जो डबल बैरल बंदूक बरामद हुई वह 315 बोर की नहीं बल्कि चेकोस्लोवाकिया की बंदूक है. 8.60 बोर की राइफल है जो मेड इन चेकोस्लोवाकिया है.

    follow whatsapp