लखनऊ: नदी में खेल रहे थे पकड़म-पकड़ाई, 3 दोस्तों की डूबकर हुई मौत, चौथे की ऐसे बचाई गई जान

सत्यम मिश्रा

• 10:45 AM • 07 Aug 2022

Lucknow News: लखनऊ के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अंतर्गत घैला पुल के पास गोमती नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: लखनऊ के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अंतर्गत घैला पुल के पास गोमती नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. 3 लड़कों के डूबने की सूचना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और वे मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को निकलवाकर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एडीसीपी अनिल कुमार यादव ने स्थिति का मुआयना किया.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, फैजुल्लागंज पानी टंकी के पास रहने वाले अमित, राघव, संदीप, दिव्यांश सौरभ, विशाल, ईशू और हर्षित गौतम ई-रिक्शा किराए पर लेकर घैला पुल के पास गोमती नदी के किनारे गए थे. फिर सभी दोस्तों ने नदी में नहाने की योजना बनाई. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान लड़कपन के चलते सभी दोस्तों ने एक दूसरे के साथ नदी में ही पकड़म-पकड़ाई खेलना शुरु कर दिया.

पकड़म-पकड़ाई खेलने के दौरान युवक गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगा पाए, जिसकी वजह से चार दोस्त जिनमें हर्षित, सौरभ, संदीप और अमित गहरे पानी के बवंडर में जाने लगे और फिर धीरे-धीरे डूबने लगे. चारों दोस्तों को डूबता देख अन्य दोस्त घबरा गए और हो हल्ला करते हुए आसपास के लोगों को बुलाने लगे, लेकिन उस दौरान वहां कोई नहीं था.

मिली जानकारी के अनुसार, हर्षित गौतम नाम के लड़के को एक साथी ने बाल पकड़ कर बलपूर्वक खींच लिया, जिसकी वजह से वह डूबने से बच गया और नदी के किनारे आ गया, लेकिन तीन अन्य दोस्त डूबे गए.

पुलिस ने कही ये बात

एडीसीपी नॉर्थ जोन अनिल कुमार यादव ने बताया कि नदी में नहाने गए तीन दोस्त गोमती नदी में डूब गए, जिसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी गई. इसके बाद घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स पहुंची और प्राइवेट गोताखोरों की मदद से नदी में तीनों बच्चों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके उपरांत कड़ी मशक्कत के बाद संदीप, अमित और सौरव को निकाला गया और फिर एंबुलेंस की मदद से लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया.

एडीसीपी ने बताया कि मृतक लड़कों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ के बाद अब मेरठ में पिटबुल का आतंक! कुत्ते ने लड़के के चेहरे पर हमला कर उसे किया घायल

    follow whatsapp