लखनऊ के दुबग्गा इलाके के आउटर रिंग रोड पर कार सवार युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो युवक एक बड़ी सी बंदूक से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, लड़के ने अपनी सीट के पीछे बैठे अपने एक साथी से खुद का वीडियो बनवाया और फिर उसे अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड भी किया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
कौन हैं हर्ष फायरिंग करने वाला युवक?
फायरिंग करने वाला युवक का नाम शान बताया जा रहा है, जो लखनऊ के मलिहाबाद के कसमंडी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दुबग्गा इलाके में शान की टाइल्स की दुकान है. शान ने फायरिंग की वीडियो को जिस इंस्टाग्राम की आईडी पर अपलोड किया है, उसका नाम ‘मोहम्मद शान किलर’ है.
हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर काकोरी और दुबग्गा पुलिस टीम, युवक को पकड़ने में जुट गई हैं. वहीं, दुबग्गा थाना प्रभारी के मुताबिक, वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ध्यान देने वाली बात यह है कि हर्ष फायरिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है और इसके बावजूद यूपी से हर्ष फायरिंग करने के मामला सामने आते रहते हैं.
मेरठ: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ओपन कार में बैठकर की हर्ष फायरिंग, अब पुलिस कर रही तलाश
ADVERTISEMENT