लखनऊ चिड़ियाघर में अब नहीं सुनाई देगी ‘पृथ्वी’ की दहाड़, 17 साल के बब्बर शेर की मौत

सत्यम मिश्रा

• 06:37 AM • 09 Jul 2023

Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ (Lucknow News) चिड़िया घर में अपनी दहाड़ से पर्यटकों को रोमांचित कर उन्हें खुश करने वाला लखनऊ जू की शान…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ (Lucknow News) चिड़िया घर में अपनी दहाड़ से पर्यटकों को रोमांचित कर उन्हें खुश करने वाला लखनऊ जू की शान बब्बर शेर ‘पृथ्वी’ अब इस दुनिया में नहीं रहा. बब्बर शेर की उम्र लगभग 17 वर्ष की थी और इसी वृद्धावस्था के चलते हैं उसकी प्राकृतिक मृत्यु हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक बब्बर शेर ‘पृथ्वी’ की पिछले 3 सप्ताह से तबियत खराब चल रही थी. जिसके चलते लखनऊ चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक इसकी देखरेख में लगे हुए थे.

यह भी पढ़ें...

लखनऊ जू की शान था ‘पृथ्वी’

पृथ्वी के खान-पान से लेकर स्वास्थ्य तक पर ध्यान दिया जा रहा था. लेकिन इसके बावजूद भी बब्बर शेर पृथ्वी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बब्बर शेर ‘पृथ्वी’ 2015 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर प्राणी उद्यान से लखनऊ जू लाया गया था और पिछले 8 सालों से अपने परिवार के साथ ही रह रहा था.वहीं बताया जा रहा है कि 2015 में बब्बर शेर पृथ्वी की संगनी बब्बर शेरनी वसुंधरा ने चार बच्चों को जन्म दिया था.

खराब चल रही थी तबियत

जानकारी के मुताबिक पिछले 21 दिनों से बब्बर शेर ‘पृथ्वी’ के स्वास्थ्य की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई थी और वह पिछले 4 दोनों से उसने खाना पीना भी छोड़ दिया था. बब्बर शेर कमजोरी और वृद्धावस्था के कारण खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. फिलहाल मृत्यु के बाद 5 पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल की देख रेख में इस बब्बर शेर का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें यह जानकारी निकल कर सामने आई कि बब्बर शेर की मौत का कारण उसका बुजुर्ग होना ही है.

    follow whatsapp