लखनऊ: CM योगी से कराओ मुलाकात नहीं तो लगा लूंगा फांसी, गले में फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ा युवक

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिलने के चक्कर में एक शख्स ने अपनी जान ही जोखिम में डाल दी.…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिलने के चक्कर में एक शख्स ने अपनी जान ही जोखिम में डाल दी. राजधाननी लखनऊ में शुक्रवार को एक शख्स अपने गले में फांसी का फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ गया. उसकी जिद है कि उसको सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को समझाने की कोशिश की लेकिन वह पेड़ से उतरने के लिए राजी नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबितक लखनऊ के गौतमपल्ली थाने से महज 50 मीटर के फासले पर गुलाबी रंग का कुर्ता-पायजामा और सिर पर गमछा लपेटे एक युवक पेड़ पर चढ़ गया. युवक सीएम योगी से मिलने की जिद पर अड़ा रहा.

पेड़ पर चढ़े युवक ऊपर से पर्चे लिख-लिखकर फेंक रहा था.युवक ने पेड़ पर जो पर्चे लिख कर फेंके उसमें लिखा था, ‘जब तक सीएम योगी मुझसे मिलने के लिए 10 मिनट का समय नहीं निकाल लेते, तब तक भूखा रहकर, भगवान भोलेनाथ का जाप करता रहूंगा’. शख्स का ये भी कहना था कि अगर उसको पेड़ से उतरने के लिए कोई मजबूर करेगा तो वह फांसी के फंदे पर झूल जाएगा और अपनी जान दे देगा. युवक की इस हरकत से पुलिस और वहां के स्थानीय लोग भी परेशान दिखे. ये हाई वोल्टेज ड्रामा करीब दो घंटे चला.

करीब 2 घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उसको सीएम से मिलवाने का आश्वासन दिया और नीचे उतारा. युवक का नाम कल्लू है, जो मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है.

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक लगभग 8:00 बजे पीपल के पेड़ पर चढ़ा और 10 बजे तक नीचे उतारा गया. उसने ऊपर से एक पत्र समेत कई कागज़ फेंके. पत्र में उसने सीएम योगी से 10 मिनिट के लिए मिलने का समय मांगा. मौजद लोगों ने बताया उसके गुलाबी रंग का कुर्ता पायजामा पहना रखा था और सिर पर गमछा लपेटे था.

आजमगढ़: कलाकार ने बनाई मुलायम सिंह की ऐसी प्रतिमा कि देखते ही देखते वायरल होने लगी तस्वीर

    follow whatsapp