मेयर सुषमा खर्कवाल के चप्पल उतरवाए तो अस्पताल में भिजवा दिया बुल्डोजर? पूरी कहानी अब पता चली

सत्यम मिश्रा

• 03:03 AM • 23 Aug 2023

Sushma Kharkwal News: लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल काफी सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि मेयर सुषमा खर्कवाल लखनऊ के बिजनौर स्थित विनायक मेडिकेयर…

UPTAK
follow google news

Sushma Kharkwal News: लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल काफी सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि मेयर सुषमा खर्कवाल लखनऊ के बिजनौर स्थित विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल पहुंचीं, जहां पर नगर निगम के एक वरिष्ठ कर्मचारी भर्ती थे. उन्हीं से मिलकर उनका हाल मेयर जानना चाहती थीं और इसी दौरान जब वह उनसे मिलने आईसीयू वॉर्ड में जाने लगीं, तो डॉक्टरों ने उन्हें टोकते हुए चप्पल निकालकर अंदर जाने को कहा. ऐसी खबर है कि डॉक्टरों द्वारा टोके जाने पर मेयर काफी नाराज हो गईं. आरोप है कि फिर लखनऊ मेयर ने तत्काल नगर निगम का बुल्डोजर मंगवा लिया. मगर अस्पताल की संचालक ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे भ्रामक बताया है.

यह भी पढ़ें...

अस्पताल के कर्मचारियों ने किया हंगामा?

आपको बता दे कि कई अखबारों और मीडिया वेबसाइटों में यहां तक दावा किया गया कि नाराज मेयर ने अस्पताल को ढेर करने के लिए जब बुल्डोजर बुलवाया तो अस्पताल के कर्मचारियों ने नगर निगम के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. क्योंकि नगर निगम अगर बुल्डोजर की कार्रवाई करता तो आईसीयू और अस्पताल में भर्ती मरीज की जान पर बात आ जाती.

अस्पताल संचालक ने खबरों को बताया भ्रामक

इस मामले की चर्चा अखबारों और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शहर में खूब छा गई, जिसके बाद विनायक मेडिकेयर अस्पताल की संचालिका मुद्रिका सिंह को अपना बयान जारी करना पड़ा. इसमें उन्होंने इस तरह की प्रकाशित खबरों को झूठा और भ्रामक के साथ-साथ बेबुनियाद बताया और अपील की कि इस तरीके की भ्रामक खबरों को ना प्रसारित और ना प्रचारित करें.

अस्पताल संचालक ने ये बताया

मुद्रिका सिंह ने बताया, “लखनऊ की मेयर 21 अगस्त को अस्पताल आई थीं और उन्होंने अस्पताल में भर्ती नगर निगम के एक अधिकारी से मुलाकात की. साथ ही डॉक्टरों से हालचाल जाना. इस दौरान न डॉक्टरों ने उनके साथ कोई दुर्व्यवहार किया और ना ही उन्होंने डॉक्टरों के साथ कोई दुर्व्यवहार किया. मीडिया और सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरें चल रही हैं कि महापौर ने अस्पताल में दुर्व्यवहार किया और वहीं अस्पताल के डॉक्टर ने भी मेयर के साथ दुर्व्यहार किया जोकि पूरी तरीके से बेबुनियाद है. इस तरीके की खबरें न फैलाई जाएं.”

    follow whatsapp