लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज का मामला: 2 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 7 लोग पकड़े गए

संतोष शर्मा

• 11:02 AM • 24 Jul 2022

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद मचे बवाल पर अब पुलिस का एक्शन जारी है. मॉल प्रशासन की तरफ…

UPTAK
follow google news

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद मचे बवाल पर अब पुलिस का एक्शन जारी है. मॉल प्रशासन की तरफ से नमाज पढ़ने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस वायरल वीडियो और मॉल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभी तक 7 आरोपियों तक पहुंच चुकी है. बाकी की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने रविवार को मॉल में नमाज पढ़ने के आरोपी मोहम्मद इरफान और सऊद को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी लखनऊ के सअदतगंज इलाके के रहने वाले हैं. ये दोनों पकड़े गए आदिल के संपर्क में आकर नमाज पढ़ने गए थे.

हालांकि इनके नमाज पढ़ने के तरीके पर मुस्लिम धर्मगुरु ने ही अंगुली उठाकर साजिश की संभावना जताई थी. वायरल वीडियो पर मौलाना सूफियान निजामी का कहना था कि हिंदुस्तान या एशियाई महाद्वीप में सभी इस्लाम को मानने वाले पश्चिम दिशा में खड़े होकर ही नमाज अदा करते हैं. सभी नमाजियों का और इमाम का मुंह पश्चिम दिशा की तरफ ही होना चाहिए. मौलाना सूफी निजामी वायरल वीडियो को देखने के बाद साफ कहते हैं- वीडियो में दिखाई पढ़ रहे लड़के नमाज अदा करने के लिए नहीं किसी और साजिश के तहत अंदर आए थे. वह सिर्फ नमाज का वीडियो बनाने के उद्देश्य से आए थे. नमाज पढ़ने नहीं. यह माल को बदनाम करने की साजिश है.

गौरतल है कि जब वीडियो को बारीकी से देखा गया तो पता चला कि नमाज पढ़ने वाले युवक गलत दिशा की तरफ मुंह करके नमाज पढ़ रहे हैं. जब पुलिस ने मामले में पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी युवकों की टोली दो गुट में बंटकर मॉल के अंदर गई थी. सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर नमाज अदा करने की कोशिश की, जहां सिक्योरिटी गार्ड ने उनको रोका तो वह दूसरी मंजिल के कोने में खाली जगह पर नमाज अदा करने लगे और नमाज अदा करने का वीडियो बना कर दो फिर से दो गुट में दोबारा बंटकर वापस पैदल ही मॉल से बाहर चले गए. लड़कों ने मॉल से भी कुछ नहीं खरीदा.

इससे पहले 4 और फिर की हुई थी गिरफ्तार

पुलिस सबसे पहले 4 आरोपियों तक पहुंची. इनमें सभी आरोपी खुर्रम नगर इलाके के थे. पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी खुर्रम नगर, थाना इंदिरा नगर, लखनऊ, आतिफ खान पुत्र मोहम्मद मतीन खान थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर मौजूदा पता खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर, लखनऊ, मोहम्मद लुकमान पुत्र मनसूर अली मूल पता लहरपुर सीतापुर हाल पता अबरार नगर खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर, लखनऊ और मोहम्मद नोमान निवासी लहरपुर सीतापुर हाल पता अबरार नगर खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर लखनऊ हैं.

23 जुलाई की पकड़ा गया था आदिल

पुलिस ने शनिवार को लुलु मॉल में नमाज अदा करने के आरोपी मोहम्मद आदिल को लखनऊ के सआदतगंज से गिरफ्तार किया था. आदिल से पूछातछ के बाद पुलिस ने रविवार को सआदतगंज से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लुलु मॉल में नमाज अदा करने के आरोपी 4 युवक गिरफ्तार, सभी लखनऊ में एक ही इलाके के

    follow whatsapp