Lucknow News: कभी-कभी कुछ हादसे ऐसे होते हैं, जिनकी कल्पना से ही रूह कांप जाती है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से. यहां एक माता-पिता ने अपने बच्चे को बड़े प्यार से पाला, उसकी हर चाहत को पूरा किया. मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. पिता के सामने ही उसके मासूम बेटे की ऐसी दर्दनाक मौत हुई कि पिता देखते ही बेहोश हो गया. घटना स्थल की तरफ मासूम की मां नंगे पैर दौड़ी चली आई और अपने बच्चे का हाल देख वह भी बेहोश हो गई. दरअसल मासूम आटा पीसने की चक्की में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
लोअर का नाड़ा पट्टे में फंस गया और…
मिली जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक घटना लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहमतनगर से सामने आई है. यहां रहने वाले जयकुमार जो किसान हैं, अपने परिवार के साथ रहते हैं. राजकुमार का छोटा बेटा अभय कक्षा 5 का छात्र था.
बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन अभय अपने पिता के साथ पास की आटा चक्की में आटा पिसवाने गया था. इस दौरान मासूम आटा चक्की के पास जाकर खड़ा हो गया. तभी उसके लोअर का नाड़ा आटा चक्की के पट्टे में फंस गया. अचानक बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
पिता ने बेटे को बचाने की खूब की कोशिश की. आटे वाले ने चक्की को फौरन बंद कर दिया. पिता ने बच्चे के एक पैस से लोअर निकाल भी दिया. मगर तब तक मासूम का दूसरा पैर आटा चक्की में आ चुका था. पलभर में मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. अपने बच्चे की ऐसी दर्दनाक मौत देख, पिता अपना होश खो बैठा और वह वहीं बदहवास होकर गिर पड़ा.
मां नंगे पैर दौड़े चली आई
घटना की जानकारी मिलते ही मां भी नंगे पैर घटना स्थल पर दौड़ी चली आई. मगर वहां का खौंफनाक नजारा देख मां भी अचेत होकर गिर पड़ी. घटना स्थल पर मासूम अभय के भाई-बहन भी पहुंच गए. मासूम की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं गांव में भी शौक की लहर है.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामूम के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
ADVERTISEMENT