एक दिन पहले इंस्टा पर ये सब लिख संसद में कूदा लखनऊ का सागर, इस लड़के की पूरी कहानी जानिए

आशीष श्रीवास्तव

• 07:40 AM • 14 Dec 2023

लोकसभा में हंगामा करने वाला एक आरोपी राजधानी लखनऊ का सागर शर्मा था. अब सागर शर्मा के बारे में कई अहम जानकारी सामने आई है.

अपना अंगूठा काटकर भगत सिंह को टीका लगाता था...सागर शर्मा की मां ने किया हैरान करने वाला खुलासा

अपना अंगूठा काटकर भगत सिंह को टीका लगाता था...सागर शर्मा की मां ने किया हैरान करने वाला खुलासा

follow google news

बीते बुधवार को संसद भवन की सुरक्षा चूक का मामला सामने आया था. दरअसल लोकसभा में जब सदन की कार्यवाही चल रही थी, उसी दौरान 2 युवक विजिटल गैलरी से सदन में कूद पड़े और उन्होंने क्लर स्मोक से सदन में धुआं कर दिया. ये मामला सामने आने के बाद पूरा देश सकते में आ गया. बता दें कि लोकसभा में हंगामा करने वाला एक आरोपी राजधानी लखनऊ का सागर शर्मा था. अब सागर शर्मा के बारे में कई अहम जानकारी सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

सागर शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो आखिरी पोस्ट किया है, वह हैरान कर देने वाला है. दरअसल लोकसभा में हंगामा करने से एक दिन पहले ही सागर शर्मा ने पोस्ट में लिखा था, “जीते या हारे, पर कोशिश तो जरूरी है. अब देखना ये है कि सफर कितना हसीन होगा. उम्मीद है फिर मिलेंगे.”

दरअसल सागर शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था. उसकी सोशल मीडिया को देखकर लगता है कि वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का विरोधी था. इसी के साथ वह अपने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर भी काफी टिप्पणियां करता रहता था.  

दिल्ली जाने से पहले मां से ये बोला था सागर

जांच में सामने आया है कि लोकसभा भवन में हंगामा खड़ा करने से पहले सागर शर्मा ने अपनी मां से भी बड़ी बात कही थी. सागर ने अपनी मां से कहा था कि वह कुछ बड़ा करके ही वापस घर आएंगा. 

सागर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इतिहास रखने की बात भी की है. इसी के साथ उसकी सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर भी कई बाते की गई हैं. इसी के साथ सागर शर्मा भगत सिंह को अपना आदर्श मानता था.

वामपंथी विचारधारा के पोस्ट शेयर करता था सागर!

सागर शर्मा का सोशल मीडिया देखकर पता चलता है कि वह वामपंथी विचारधारा से काफी प्रभावित था. वह अपने सोशल मीडिया पर वामपंथी विचारधारा के पोस्ट शेयर करता था और उसपर कमेंट भी करता था. 

सागर शर्मा ने अपने एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि, मेरा सपना ही मेरी दौलत है. मैं इतिहास लिखूंगा. आया हूं दुनिया में तो कुछ कर के मरुंगा. आपको बता दें कि सागर शर्मा फेसबुक के जरिए कोलकाता से लेकर राजस्थान और हरियाणा के भी कई लोगों के संपर्क में था. 

घरवालों ने कही ये बात

वहीं यूपी तक की टीम सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर पहुंची. यूपी तक ने सागर शर्मा के घर वालों से बातचीत की. सागर शर्मा की मां निरूप शर्मा ने यूपी तक को बताया कि, ‘उन्हें नहीं मालूम की उनका बेटा क्या करने दिल्ली गया था. वह दो दिन पहले किसी धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात कह घर से निकला था.’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘सागर कभी किसी भी घटना में शामिल नहीं हुआ है. वह ई-रिक्शा चलाता है.पिता कारपेंटर का काम करते है और काम करने गए है.’ सागर के घर में सिर्फ चार लोग हैं, जिसमें एक बहन और माता-पिता हैं. पूरा परिवार 15 सालों से रह रहे हैं लखनऊ के रामनगर में किराए के मकान में रह रहा है.

6 लोगों की हुई गिरफ्तारी

बता दें कि जांच में ये बात सामने आई है कि इस साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे. 2 लोगों ने अंदर हंगामा किया, तो 2 ने बाहर हंगामा किया. 2 लोग इस मामले में फरार हैं. संसद भवन की सुरक्षा तोड़ने वाले दोनों आरोपी युवकों के नाम सागर और मनोरंजन हैं. इनके साथ नीलम और अमोल शिंदे ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. बताया जा रहा है कि सागर शर्मा मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के अतिथि के रूप में दर्शक दीर्घा में आया था.

    follow whatsapp