लखनऊ में हाफ पैंट पहन विद्युत उपकेंद्र पहुंचे शख्स को बहार रोका गया, हरकत में आए बिजली मंत्री

आशीष श्रीवास्तव

• 12:11 PM • 13 Oct 2023

विद्युत उपकेंद्रों का मकसद यही होता है कि उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके. मगर लखनऊ में ऐसा नहीं हुआ. यहां गुरुवार को बिजली का बिल जमा करने मुंशीपुलिया उपकेंद्र पहुंचे एक उपभोक्ता को केवल इसलिए रोक दिया क्योंकि उसने हाफ पैंट और टीशर्ट पहन रखी थी.

UPTAK
follow google news

Lucknow News: विद्युत उपकेंद्रों का मकसद यही होता है कि उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके. मगर लखनऊ में ऐसा नहीं हुआ. यहां गुरुवार को बिजली का बिल जमा करने मुंशीपुलिया उपकेंद्र पहुंचे एक उपभोक्ता को केवल इसलिए रोक दिया क्योंकि उसने हाफ पैंट और टीशर्ट पहन रखी थी. गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड उपभोक्ता को यह कहकर रोक दिया कि यह आदेश अधिशासी अभियंता ने दिया है. आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर उपभोक्ता ने शेयर कर दिया, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर अधिशासी अभियंता जय सिंह पर कार्रवाई करते हुए उसे पद से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, चांदन रोड की मयूर रेजीडेंसी निवासी आदर्श श्रीवास्तव ने करीब तीन महीने पहले ही घर खरीदा है. उनके घर का बिजली कनेक्शन पुराने उपभोक्ता के नाम पर ही था, उस को बदलवाने के बाद वह कागज लेने गए थे. मगर उनके पहनावे को लेकर उन्हें बाहर रोक दिया गया.

वहीं, आदर्श का आरोप है कि शिकायत के बावजूद भी दो घंटे तक वह उपकेंद्र के बाहर ही खड़े रहे. इस बारे में अधिशासी अभियंता जय सिंह का कहना है कि उन्होंने ड्रेस कोड को लेकर कोई आदेश नहीं दिया था यह सब क्यों हुआ उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

    follow whatsapp