Lucknow News: उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसपर आरोप है कि उसने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के मौके पर जश्न मनाया. आपको बता दें कि गिरफ्तार हुए शख्स पर कि उसने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने फोन पर स्टेटस लगाया. शख्स ने जो कथित स्टेटस लगाया था, उसमें ‘हैप्पी इंडिपेंडेंस डे’ और पाकिस्तान के झंडे का इमोजी है.
ADVERTISEMENT
कौन है ये शख्स?
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका नाम जुबेर है. लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित इंदौर बाग गांव का रहने वाला जुबेर सरकारी कोटे की दुकान चलाता है. आरोप है कि जुबेर ने पाकिस्तान के आजादी दिवस पर वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया और खुशी मनाई. मगर इस बात की शिकायत लोगों ने पुलिस से कर दी, जिसके बाद जुबेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस जुटा रही यह जानकारी
बीकेटी एसीपी धर्मेन्द्र रघुवंशी के मुताबिक, “जुबैर नाम के व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल पर 14 अगस्त के दिन एक स्टेटस मोबाइल पर शेयर किया गया. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए ज़ुबैर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मोबाइल को कब्जे में लेकर जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह मैसेज कहां से आया था.”
ADVERTISEMENT