Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव (IPS Shweta Srivastav) के इकलौते बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह सुबह घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था. वापस लौटते समय जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार में जा रही कार ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 साल के बेटे नैमिश श्रीवस्तव मौत हो गई. वहीं पुलिस ने तेज रफ्तार में कार चलाने वाले दो आरपियों को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
बता दें कि मंगलवार को हुए इस हादसे पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्चे को टक्कर मारने वाली कार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें एक का नाम सार्थक सिंह है जो एमिटी कॉलेज में BaLLB का छात्र है. बता दें कि सार्थक सिंह के पिता रविंद्र सिंह बारबंकी में सपा से जिला पंचायत सदस्य रहे हैं. वहीं दूसरे युवक का नाम देवश्री वर्मा है, जो बीटेक का छात्र है. जिस कार से टक्कर मारी गई वो देवश्री वर्मा के चाचा की कार थी, जो कानपुर में ज्वैलर्स हैं.
घर का इकलौता बेटा था नैमिश
बता दें कि ये हादसा मंगलवार की सुबह हुई. दरअसल, जनेश्वर मिश्र पार्क के पास नैमिश अपने कोच के साथ स्केटिंग सीख रहा था तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन सवार मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. राहगीरों ने तत्काल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया पर उसे बचाया नहीं जा सका. जानकारी के मुताबिक, 10 साल का नैमिश एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का इकलौता बेटा था. वह आज तड़के कोच के साथ स्केटिंग सीखने के लिए निकला था.
ADVERTISEMENT