यूपी की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बुधवार सुबह एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में किसान पथ पर हुई. उन्होंने बताया कि तीन लोग कार से कहीं जा रहे थे, इसी बीच एक ट्रक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई.
उन्होंने बताया कि टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार नितेश शर्मा, सत्यम त्रिपाठी और आकाश कुशवाहा की मौत हो गई, तीनों कुशीनगर के कसया इलाके के निवासी थे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि उसे गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया.
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और उसका साथी वाहन छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बांदा में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
ADVERTISEMENT