कोबरा ने युवती को इतनी बुरी तरीके से काटा, पीजीआई के डॉक्टरों को करनी पड़ी 4 घंटे सर्जरी

सत्यम मिश्रा

• 04:08 AM • 19 Aug 2022

Lucknow news: बिहार की रहने वाली 25 साल की विवाहिता को कोबरा सांप ने बुरी तरह से डस लिया. कोबरा के डसने के बाद लड़की…

UPTAK
follow google news

Lucknow news: बिहार की रहने वाली 25 साल की विवाहिता को कोबरा सांप ने बुरी तरह से डस लिया. कोबरा के डसने के बाद लड़की को काफी दर्द हुआ और जब उसने आंख खोली तो देखा इंडियन स्पेक्टल कोबरा ने उसे काट लिया है. कोबरा के काटने से युवती के घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजनों ने लड़की के हाथ में एक कपड़े को कसकर बांध दिया और फिर उसे अस्पताल ले गए. जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें...

एसजीपीजीआई अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न्स विभाग के एचओडी डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि 25 वर्षीय युवती बिहार के एक गांव में रहती है जोकि जंगलों से घिरा हुआ है. एक कोबरा युवती के घर में घुस कर जा बैठा और जब रात हो गई तब कोबरा निकला और जमीन पर सो रही 25 वर्षीय युवती के हाथ में जाकर काट लिया.

कोबरा के काटने के बाद युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसके हाथों से खून निकलने लगा. हाथों में लालिमा आ गई और हाथ फूल गया. साथ ही युवती उल्टियां करने लगी और फिर बेहोश भी हो गई. युवती के बेहोश होने पर परिजनों ने तत्काल पास के एक अस्पताल में जाकर उसे भर्ती कराया. जहां युवती को आईवी फ्लूड दिया गया, जिसकी वजह से वह होश में आई.

Good News! अब लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में होगा कैंसर मरीजों का इलाज, इन-इन दिन होगी OPD

डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने बताया कि 25 वर्षीय लड़की के होश में आने के बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे anti-snake venom का डोज दिया गया. फिर कुछ दिन बाद जाकर लड़की की तबीयत में सुधार आया. लखनऊ पीजीआई के चीफ प्लास्टिक सर्जन डॉ अग्रवाल ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि कोबरा द्वारा काटे गए हाथ की हथेलियों के ऊपरी हिस्सों में घाव हो गया.

कोबरा के काटने के बाद हुआ घाव, इंफेक्शन बढ़ने लगा

इतना ही नहीं कोबरा के काटने से बने घाव के चलते इंफेक्शन भी बढ़ने लगा. वहीं, लड़की के दाहिने हाथ की हथेली में जहां पर कोबरा ने काटा था, उस हिस्से में अधिक मात्रा में केचुली देखी गई जोकि तर्जनी उंगली तक फैली हुई थी. इंडियन प्रजाति के कोबरा ने काट के ऐसा जहर फैलाया था कि युवती की स्किन और मरे हुए टेंडॉन्स को रिप्लेस करना पड़ा. नए टेंडॉन्स और स्किन को एडवांस प्लास्टिक सर्जरी कंपोजिट टिशू की प्रक्रिया से बदलना पड़ा.

हालांकि 4 घंटे की लंबी सर्जरी सफल रही है, जिसकी वजह से लड़की का हाथ रिकवर कर रहा है. साथ ही नए टिशू भी बन रहे हैं. लड़की के हाथ में अब मूवमेंट है. इस दौरान लड़की को फिजियो थेरेपी भी दी गई. अब वह पहले से बेहतर है और खतरे से बाहर है.

लखनऊ में बनेगी देश की पहली वर्ल्ड क्लास नाइट सफारी, खूब होंगी सुविधाएं, विस्तार से जानिए

    follow whatsapp