ADVERTISEMENT
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
बता दें कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 99 रन ही बना पाई और टीम इंडिया को इस लक्ष्य का पीछा करने में 19.5 ओवर लग गए.
टीम इंडिया को भले ही जीत मिल गई हो लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पंड्या ने कहा कि इस पिच पर 120 का स्कोर ही काफी था क्योंकि बल्लेबाजों को इसपर बल्लेबाजी करने में काफी मुश्किल हो रही थी.
हार्दिक ने विकेट को जिम्मेदार ठहराया और पोस्ट मैच के बाद कहा कि उन्हें मुश्किल पिचों पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है.
बकौल पंड्या, लेकिन क्यूरेटर्स को पता होना चाहिए कि टी20 मैच के लिए विकेट की तैयारी पहले की जाती है.
मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया था. वहीं, दूसरी तरफ कीवी गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों के साथ कुछ ऐसा ही किया.
मैच के बाद लोग सोशल मीडिया पर कहते पाए गए कि उन्हें पिच का व्यवहार देखते हुए लगा कि वह T20 नहीं, बल्कि टेस्ट मैच देख रहे थे.
ADVERTISEMENT