Lucknow News: उत्तर प्रदेश का युवा रोजगार के लिए किस हद तक तलाश में है, इसका ताजा उदहारण सूबे की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. आपको बता दें कि यहां इजराइल में काम करने वाले मजदूरों के लिए भर्ती चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 10 हजार मजदूर इजरायल काम करने के लिए जाने हैं, मगर कतार में 10,000 से कई ज्यादा युवा खड़े हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी के हर जिले से आ रहे युवा
आपको बता दें कि इजरायल में काम करने की चाहत को लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले से नौजवान लखनऊ के आईटीआई कॉलेज पहुंच रहे हैं. अपनी बारी का इंतजार करते कोई बहराइच, कोई संभल, कोई मुरादाबाद तो कोई फर्रुखाबाद जिले से आया है. अपने परिवार के सपनों को पूरा करने, बच्चों के भविष्य को बेहतर करने के लिए लोग इजरायल जाने के लिए तैयार हैं.
कब से कब तक चलेगी भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार, यह भर्ती प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो गई है जो 30 जानवरी तक चलेगी. उत्तर प्रदेश के लिए बनाए गए लखनऊ के नोडल केंद्र पर रोजाना लगभग 1000 नौजवानों की परीक्षा हो रही है. उनसे शटरिंग, वेल्डिंग, प्लास्टर, करवा कर देखा जा रहा कि उन्हें ये सब काम आते हैं या नहीं.
कितनी मिलेगी सैलरी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 63 महीने तक इजरायल में 1 लाख 37000 रुपये हर महीने तनख्वाह के लिए हजारों नौजवान अपने बैग में शैक्षणिक योग्यता के कागजात लेकर रोजाना अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
अयोध्या के युवाओं ने कही ये बात
लखनऊ की जिस आईटीआई में इजरायल जाने वाले मजदूरों की भर्ती हो रही है, उनमें से कुछ से यूपी Tak ने खास बातचीत की. यहां पर हमें राम की नगरी अयोध्या के दोनों नौजवान भी मिल गए. एक का नाम अवधेश और दूसरे का नाम कृष्ण कुमार था. अयोध्या के रहने वाले ये दोनों नौजवान भी नौकरी के लिए इजरायल जाना चाहते हैं. दोनों ने इजरायल जाने की वजह यह बताई कि अयोध्या से ज्यादा कमाई वहां पर है.
ADVERTISEMENT