लखनऊ में मारा गया 50 हजार रुपये का इनामी बांग्लादेशी गैंग का सरगना हमजा, 3 साथी हुए फरार

आशीष श्रीवास्तव

• 05:27 AM • 18 Oct 2021

उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्थित गोमतीनगर फ्लाईओवर के पास रविवार देर रात पुलिस और बांग्लादेशी गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गैंग का…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्थित गोमतीनगर फ्लाईओवर के पास रविवार देर रात पुलिस और बांग्लादेशी गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गैंग का सरगना हमजा पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया. इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इस दौरान हमजा के 3 अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.

यह भी पढ़ें...

पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए हमजा पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि हमजा लूट और डकैती की तमाम घटनाओं में शामिल था.

पुलिस कर रही गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश

पुलिस ने हमजा के पास से एक बैग, एक देसी कट्टा और एक पिस्तौल बरामद की है. आपको बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले ही बांग्लादेशी गिरोह के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. अब पुलिस गिरोह को पनाह देने वालों के साथ-साथ अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

मथुरा पुलिस ने चोरी के 45 एलपीजी सिलिंडर किए बरामद, चार गिरफ्तार

    follow whatsapp