उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्थित गोमतीनगर फ्लाईओवर के पास रविवार देर रात पुलिस और बांग्लादेशी गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गैंग का सरगना हमजा पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया. इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इस दौरान हमजा के 3 अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
ADVERTISEMENT
पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए हमजा पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि हमजा लूट और डकैती की तमाम घटनाओं में शामिल था.
पुलिस कर रही गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश
पुलिस ने हमजा के पास से एक बैग, एक देसी कट्टा और एक पिस्तौल बरामद की है. आपको बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले ही बांग्लादेशी गिरोह के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. अब पुलिस गिरोह को पनाह देने वालों के साथ-साथ अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.
मथुरा पुलिस ने चोरी के 45 एलपीजी सिलिंडर किए बरामद, चार गिरफ्तार
ADVERTISEMENT