रिटायर्ड डिप्टी एसपी पर नौकरानी से कई महीनों तक रेप का आरोप, केस दर्ज

आशीष श्रीवास्तव

• 12:05 PM • 19 Oct 2021

उत्तर प्रदेश में शासन और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध धमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लखनऊ…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में शासन और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध धमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लखनऊ से सामने आया है, जहां रिटायर्ड डिप्टी एसपी पर घर में काम करने वाली नौकरानी से कई महीने तक धमका कर रेप करने के गंभीर आरोप लगे हैं. फिलहाल पुलिस ने नौकरानी की तरफ से केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र रतन खंड के रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी आफताब आलम पर आरोप है कि उन्होंने घर में नौकरानी से कई महीनों तक कई बार जबरदस्ती रेप किया है. आरोप है कि रिटायर्ड डीएसपी ने मुंह खोलने पर युवती को जान से मारने की धमकी भी दी है. युवती द्वारा कई बार चक्कर लगाने के बाद पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड डिप्टी एसपी के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

इस मामले में डीसीपी ख्याति गर्ग ने बताया, “महिला ने रेप सहित अन्य आरोप रिटायर्ड डिप्टी एसपी पर लगाए हैं. यह उनके यहां काम करती थी और अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”

घर के लोग गए थे मूर्ति विसर्जन में, चॉकलेट देने के बहाने 3 साल की बच्ची से रेप फिर मर्डर

    follow whatsapp