उत्तर प्रदेश में शासन और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध धमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लखनऊ से सामने आया है, जहां रिटायर्ड डिप्टी एसपी पर घर में काम करने वाली नौकरानी से कई महीने तक धमका कर रेप करने के गंभीर आरोप लगे हैं. फिलहाल पुलिस ने नौकरानी की तरफ से केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र रतन खंड के रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी आफताब आलम पर आरोप है कि उन्होंने घर में नौकरानी से कई महीनों तक कई बार जबरदस्ती रेप किया है. आरोप है कि रिटायर्ड डीएसपी ने मुंह खोलने पर युवती को जान से मारने की धमकी भी दी है. युवती द्वारा कई बार चक्कर लगाने के बाद पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड डिप्टी एसपी के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले में डीसीपी ख्याति गर्ग ने बताया, “महिला ने रेप सहित अन्य आरोप रिटायर्ड डिप्टी एसपी पर लगाए हैं. यह उनके यहां काम करती थी और अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”
घर के लोग गए थे मूर्ति विसर्जन में, चॉकलेट देने के बहाने 3 साल की बच्ची से रेप फिर मर्डर
ADVERTISEMENT