चारबाग स्टेशन पर मंत्री धर्मपाल सिंह की गाड़ी को दिव्यांग रैंप से सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ाया फिर दी ये सफाई

आशीष श्रीवास्तव

24 Aug 2023 (अपडेटेड: 24 Aug 2023, 09:47 AM)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन पकड़ने…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल न चलना पड़े इसलिए उनकी कार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक पहुंचा दिया गया. इस दौरान उनकी कार को दिव्यांगों के लिए बने रैम्प में चढ़ाकर एस्केलेटर तक पहुंचाया गया. इस घटना के चलते मौके पर मौजूद यात्रियों में बीच अफरा तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह घटना लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है. यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन नंबर 13005 (हावड़ा-अमृतसर, पंजाब मेल) से लखनऊ से बरेली जाना था. ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आने वाली थी. ऐसे में मंत्री धर्मपाल सिंह को मुख्य पोर्टिको आकर ज्यादा पैदल न चलना पड़े, इसलिए उनकी कार को सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास बने एस्केलेटर तक ले जाया गया. इस दौरान स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे और इसके चलते उनके बीच अफरा तफरी मच गई.

Loading the player...

आखिर ऐसा क्यों किया गया?

बताया गया कि जिस समय मंत्री को स्टेशन पहुंच ट्रेन पकड़नी थी, उस समय बारिश ते हो रही थी. ऐसे में मंत्री अपनी कार से नहीं उतर सकते थे. इसलिए कार को एस्केलेटर तक ले जाया गया. उनकी कार को दिव्यांग रैम्प पर चढ़ाकर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से सटे एस्केलेटर तक पहुंचाया गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने ये बताया

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जैसे ही कार एस्केलेटर तक पहुंची, पास में खड़े यात्री ये देखकर चौंक गए. एक पल के लिए अफरातफरी मच गई. नियम के मुताबिक, एस्केलेटर तक यात्री पैदल ही जाते हैं.

CO चारबाग संजीव सिन्हा के मुताबिक, “मंत्री जी की ट्रेन छूट रही थी. बारिश तेज हो रही थी, इसलिए उनकी कार को रैंप से होकर एस्केलेटर तक जाने की व्यवस्था की गई.”

    follow whatsapp