उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट (UP Cabinet Meeting) बैठक मंगलवार शाम को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई. यूपी कैबिनेट की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत कई अन्य मंत्री शामिल हुए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मंगलवार को हुई इस बैठक में 20 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एके शर्मा और जयवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.
मंत्री एके शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति 2022 के क्रियान्वयन के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया है. इससे प्रदेश में 5500 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त होगा. इसके अलावा पंचायत की सीमा विस्तार को भी मंजूरी प्रदान की गई है. बैछक में उत्तर प्रदेश सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति 2022 को भी मंजूरी दी गयी.
मंत्री एके शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में राज्य योजना आयोग का फिर से पुनर्गठन का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि नीति आयोग की तरह की राज्य में योजना आयोग का गठन होगा, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे. यह कमीशन नीतियों को बनाने में थिंक टैंक के रूप में काम करेगा.
सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के पहले बाघ अभयारण्य को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत रानीपुर टाइगर रिजर्व को अधिसूचित करने की मंजूरी दी है. इसे पहले से ही चित्रकूट जिले में रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था. बैठक में 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले शासकीय भवनों के निर्माण कार्य को ईपीसी मोड में कराए जाने वाली प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है.
अखिलेश यादव ने हरियाणा में हुई विपक्षी एकता वाली रैली से क्यों बनाई दूरी? समझिए इसके मायने
ADVERTISEMENT