Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से एक महिला की जान चली गई. लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में शनिवार दोपहर शहीद पथ पर एक महिला हादसे की शिकार हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सड़क पर बिखरी पड़ी गिट्टी पर स्कूटी सवार दंपति फिसलकर सड़क पर गिर गए. तभी पीछे से आ रही एक कार ने महिला को रौंद दिया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि विभूति खंड में सड़क पर चारों तरफ गिट्टी गिरी होने की वजह से स्कूटी फिसल कर गिर गई. जिसकी वजह से एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई. इस हादसे में उसके पति भी घायल हुए.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम सीमा वर्मा बताया जा रहा है जो बख्शी का तालाब स्थित बीएसए कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात थी. शनिवार को सड़क पर बिखरी पड़ी गिट्टी पर स्कूटी सवार दंपति फिसलकर सड़क पर गिर गए. तभी पीछे से आ रही एक कार ने महिला को रौंद दिया. इस हादसे में हेड इंजरी की वजह से खून ज्यादा बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई. बता दें कि इस समय राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन है. समिट को लेकर शहर को नेताओं और उद्यमियों को लिए चमका कर उसकी रौनक बढ़ाई ज रही है. इसी बीच ये हादसा जिम्मेदारों की लापरवाही भी सामने लाती है.
बता दें कि मृतक महिला के साथ उसके पति सुनील वर्मा स्कूटी गाड़ी को चला रहे थे. हालांकि दुर्घटना में वह बच गए लेकिन उनको भी गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार दंपति लखनऊ की सम्मिट बिल्डिंग के सामने वाली शाहीद पथ रोड पकड़कर कमता चौराहा की तरफ जा रहे थे. तभी सड़क पर फैली गिट्टी की वजह से गाड़ी फिसल गई पर हादसा हो गया. वहीं थाना विभूति खंड की पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया गया है. साथ ही कार चालक को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
ADVERTISEMENT